मकड़ाई एक्सप्रेस दिल्ली। भोपालगुरुवार सुबह पुलिस का करीब 11 बजे फोन आया कि गुर्जर चौक के पास खाली प्लॉट में एक शव पड़ा हुआ है। अनाजमंडी के पास युवक (25) की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खून के निशान मैदान में कई जगहों पर मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक को मैदान में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया होगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शाम को मां को फोन कर बताया था कि दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा है। अपना घर सोसाइटी निवासी सावित्री देवी के एक लड़का और एक लड़की है। बेटी रुचिका की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा शिवम (25) की शादी नहीं हुई थी। पति दिलीप की साल 2019 में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से बेटा शिवम सेक्टर 59 स्थित निजी कंपनी में काम कर रहा था।
कंपनी में कोई परेशानी होने की वजह से पिछले तीन दिनों से नई नौकरी ढूंढने जा रहा था। 12 अप्रैल को भी नौकरी ढूंढने के लिए गया था। शाम करीब सात बजे उनके पास बेटे का फोन आया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जा रहा है। बेटा जब देर रात तक घर नहीं आया तो उन्होंने फोन किया तो फोन बंद था।
गुरुवार सुबह पुलिस का करीब 11 बजे फोन आया कि गुर्जर चौक के पास खाली प्लॉट में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचीं, जहां उन्होंने शिवम के शव को पहचान लिया। पीड़ित का आरोप है कि दोस्तों ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। थाना आदर्श नगर प्रभारी कुलदीप ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक शिवम की हत्या ईंट पत्थरों से हमला करके की गई है। उन्होंने बताया कि शव के पास से उनको काफी मात्रा में ईंट-पत्थर मिले हैं, जिन पर खून के निशान हैं। उन सभी को फॉरेंसिक की टीम ने जांच के लिए एकत्र किया है।