मकड़ाई समाचार हरदा/खिरकिया। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 हार चुकी कांग्रेस अगले वर्ष होने वाले 2023 के विधानसभा की तैयारी में जुट गई है। खिड़कियां पहुंचे हरदा जिला प्रभारी अजय ओझा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से वन टू वन बात की सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाइश दी पुराने सारे मनमुटाव बोलकर एकजुट हो जाओ और विधानसभा जीत का लक्ष्य तय करो। 2023 का कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा इस संबंध में ओझा ने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है पार्टी जिसे प्रत्याशी घोषित करेगी उसे जिताने में सभी काम करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस खिरकिया ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की प्रभारी की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन जिला प्रभारी अजय ओझा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने इस बार 15 महीने पहले हमें प्रभारी दे दिए हम आभार व्यक्त करते है प्रदेश नेतृत्व का हमारे अब हमारे पास पर्याप्त समय है चुनाव में अभी 15 महीने बाकी है हम जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश सरकार की नाकामी को उजागर करेंगे महंगाई ओर किसान विरोधी सरकार के भ्रष्टाचार को जनता को बताएंगे।
खिरकिया शहर मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर- पूर्व विधायक
पूर्व विधायक आरके दोगने ने भाजपा और कृषि मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में त्राहिमाम मचा है प्रदेश सरकार के शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के नाम पर कोई योजना नही है पूरे प्रदेश में हर विभाग में भरस्टाचार चरम पर है कृषि मंत्री के क्षेत्र में अवैध उत्खनन बेखोफ चल रहा है क्राइम का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कभी हरदा जिला शांति का टापू हुआ करता था आज हरदा जिले के हालातों से आप सभी परिचित हो राज्यमार्ग की स्थिति हो या खिरकिया शहर के विकास की बात हो मंत्री तीन दशक से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है 3 बार मंत्री रहे मगर खिरकिया शहर मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है कालेज हो स्टेडियम हो ट्रेजरी हो बायपास रोड ब्रिज हो इन सब सुविधाओं की घोषणा वर्षो से होती आ रही है प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है मगर विकास के नाम पर शून्य है। जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा आज से ही अपने बूथ पर लग जाओ ओर राहुल गांधी के मिशन नफरत छोड़ो भारत जोड़ो अभियान को सार्थक करो अगले साल होने वाले चुनाव में हरदा की दोनो विधानसभा में हम जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है मैं आपसे वायदा करता हूँ कि सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र के ओर कार्यकर्ताओ के हर सपने को पूरा किया जाएगा। कार्यकारी जिला अध्यक्ष बद्री पटेल, कमल सिंह बघेल, संग्राम सिंह इरलावत, छतर सिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष रानू पटेल, प्रदीप ठाकुर, दुर्गादास पाटिल ,फिशरमैन कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष बंटी वर्मा, संजय सिंह चौहान ,दशरथ पटेल, असलम पठान, दिलीप ठाकुर, सावन शर्मा, अवनीश पगारे, आकाश चंद्रवंशी, जनपद सदस्य गोविंद देवड़ा, वीरेन्द्र ठाकुर, भूपेंद्र राजपुत, संदीप सारन, शाबिर खान, गोल्डी कुशवाह, इमरान खान, प्रेमनारायण पटेल, लोकेश जयसवाल, मुन्ना बायवार, जितेंद्र सोनी, मयूर जेन, मलखान सिंह के साथ खिरकिया-सिराली के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खिरकिया से पवन पटवारे की रिपोर्ट