मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदिशा। मानसून के एक बार लौटने से प्रदेश के कई स्थानों पर झमाझम बारिश होने से क्षेत्र की नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं पुलियाओ पर से बहते हुए पानी को देख कर भी लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर वाहन समेत पार कर रहे हैं ऐसे में वाहन अनियंत्रित होकर बहने लगता है जिससे जानमाल दोनो का नुकसान होता है। रविवार की सुबह शहर के करीबी कांदई नदी के उफान पर होने के बावजूद मोटर साइकिल से पुलिया पार करते समय एक युवक बहने लगा था लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुझबुझ से युवक को बचा लिया। क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार से ही लगातार वर्षा होने के चलते कांदई नदी का जलस्तर बढ़ गया है और रात से ही पुलिया से लगभग 2 से 3 ऊपर पानी बह रहा था। रविवार सुबह लगभग सवा दस बजे गोपीलाल अहिरवार मोटर साइकिल से किसी काम से पठार की ओर जा रहे थे। कांदई नदी की पुलिया के पास में खड़े ग्रामीणों ने उसे समझाया कि अभी पुलिया के ऊपर काफी पानी बह रहा है। ऐसे में मोटरसाइकिल से पुलिया से निकलना खतरे से खाली नहीं हैए लेकिन गोपीलाल अहिरवार ने किसी की बात नहीं मानी और उफनती पुलिया से मोटरसाइकिल निकालने लगे तभी बीच पुलिया पर जाकर मोटरसाइकिल बंद हो गई और वह मोटर साइकिल सहित बहने लगा तभी तीन.चार ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पुलिया के बीच तक पहुंचे और गोपीलाल को सुरक्षित बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी से मोटर साइकिल को बांधकर पुलिया से खींचा। यदि मौके पर ग्रामीण नहीं होते तो हादसा हो सकता था।
ब्रेकिंग