ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

पुलिया पार करते समय युवक बाइक सहित बहने लगा ग्रामीणो ने बचाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदिशा। मानसून के एक बार लौटने से प्रदेश के कई स्थानों पर झमाझम बारिश होने से क्षेत्र की नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं पुलियाओ पर से बहते हुए पानी को देख कर भी लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर वाहन समेत पार कर रहे हैं ऐसे में वाहन अनियंत्रित होकर बहने लगता है जिससे जानमाल दोनो का नुकसान होता है। रविवार की सुबह शहर के करीबी कांदई नदी के उफान पर होने के बावजूद मोटर साइकिल से पुलिया पार करते समय एक युवक बहने लगा था लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुझबुझ से युवक को बचा लिया। क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार से ही लगातार वर्षा होने के चलते कांदई नदी का जलस्तर बढ़ गया है और रात से ही पुलिया से लगभग 2 से 3 ऊपर पानी बह रहा था। रविवार सुबह लगभग सवा दस बजे गोपीलाल अहिरवार मोटर साइकिल से किसी काम से पठार की ओर जा रहे थे। कांदई नदी की पुलिया के पास में खड़े ग्रामीणों ने उसे समझाया कि अभी पुलिया के ऊपर काफी पानी बह रहा है। ऐसे में मोटरसाइकिल से पुलिया से निकलना खतरे से खाली नहीं हैए लेकिन गोपीलाल अहिरवार ने किसी की बात नहीं मानी और उफनती पुलिया से मोटरसाइकिल निकालने लगे तभी बीच पुलिया पर जाकर मोटरसाइकिल बंद हो गई और वह मोटर साइकिल सहित बहने लगा तभी तीन.चार ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पुलिया के बीच तक पहुंचे और गोपीलाल को सुरक्षित बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी से मोटर साइकिल को बांधकर पुलिया से खींचा। यदि मौके पर ग्रामीण नहीं होते तो हादसा हो सकता था।