सहरसा: बिहार में सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार के अहले सुबह करीब एक करोड़ मूल्य की विदेशी शराब जप्त किया है।बरामद शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित है। जिसकी मात्रा 6,484 लीटर बतायी जा रही है।बंगाल नम्बर की चौदह चक्के ट्रक के उपर भूंसा का बोरा लदा हुआ था। भूंसा के भीतर विदेशी शराब छुपाकर खपाने के लिए सहरसा लाया गया था। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।इस बाबत एसपी लिपि सिंह ने बतायी की बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से शराब की एक बड़ी खेप सहरसा लाने की सूचना पर दो दिनों से सूचना तंत्र को लगाया गया था।रात में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बनगांव थाना क्षेत्र के मैडगरा घाट के समीप लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और एक ट्रक शराब लाया गया है। ट्रक से शराब अनलोड करने के फिराक में लगे हुए हैं।इसी क्रम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी की गई। इस दौरान शराब से लदा एक चौदह चक्का ट्रक को जप्त किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश से निर्मित 6484 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसका अनुमानित मूल्य तकरीबन एक करोड़ बताया जा रहा है।दरअसल 29 सितंबर को सदर प्रखंड कहरा में त्रिस्तरीय चुनाव होना है। एसपी लिपि सिंह ने कहा की जिस तरह से इतनी बड़ी खेप शराब की बरामद की गई कहीं न कहीं पंचायत चुनाव में खपाने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है।
ब्रेकिंग