ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

पुल‍िस ने साइबर कैफे का ताला तोड़ा और अंदर देखा,लड़के लड़कियां अय्याशी कर रहे थे

मकड़ाई एक्सप्रेस हरियाणा । हर माता पिता ये चाहते है कि उनके बच्चेे खूब पढे़ लिखें अपना कैरियर बनाए। इसके लिए अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई उन्हे देते है। हम अपने बच्‍चों को पढ़ने ल‍िखने के ल‍िए कॉलेज भेजते हैं लेक‍िन बच्‍चे कॉलेज जाकर क्‍या गुल खिलाते है। यमुनानगर को एजुकेशन हब भी कहा जाता है और दूर दराज के जिलों से लड़के लड़कियां यहां स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ने आते है. मगर इन शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द खुले अवैध कैफे इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे| पुल‍िस को सूचना म‍िली थी कि साइबर कैफे पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। बुधवार को यमुनानगर पुलिस ने ऐसे ही एक कैफे में रेड की. कैफे बाहर से लॉक था मगर पुलिस को पक्की सूचना थी कि कैफे के भीतर कुछ लड़के लड़कियां अय्याशी कर रहे हैं. पुलिस ने कैफे का लॉक तुड़वाया और जब भीतर देखा तो उन्हें 5 लड़के और 5 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले|पकड़े गए जोड़ों को पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों में बिठाकर पुलिस स्टेशन पहुंचाया. एसएचओ सिटी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पांच लड़के और लड़कियों को पकड़ा गया है| इसके मालिक का नाम भी पता नहीं चला है. उसे बार-बार फोन किया जा रहा है. मगर वह फोन नही उठा रहा है. पुल‍िस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है|