ब्रेकिंग
कलयुगी बहु बेटे का काला कारनामा : सम्पत्ति हड़पने पिता को बंधक बना,मारपीट कर जेल भेजने की दी धमकी रूस में 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी, 4 मीटर ऊंची लहरें उठीं 31 जवानों भरी सेना की बस उत्तराखंड में पलटी ट्रंप ने फिर दी धमकी कहा- जल्द ट्रेड डील करे भारत, वरना लगा दूंगा 25 प्रतिशत टैरिफ मप्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी देश की टॉप आईटी कंपनियों क्यों कर रही कर्मचारियों की संख्या में कटौती कोविड वैक्सीन से 90 फीसदी मौतों से हुआ बचाव, नई रिपोर्ट से हुआ खुलासा 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया

पेट्रोल 14 आैर डीजल 12 पैसे हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में लगातार कटौती जारी है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल के दाम में 14 आैर डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। जानकारों की मानें तो पेट्रोल आैर डीजल के दाम में एेसे ही कटौती जारी रही तो पेट्रोल एक बार फिर से 70 रुपए आैर डीजल 60 आैर 65 रुपए के आसपास आ सकता है। मौजूदा समय में भी पेट्रोल आैर डीजल के दाम पिछले तीन महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं।

देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कटाैती की गर्इ है। जिसके बाद इन तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 76.38, 78.33 आैर 81.90 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं दूसरी आेर चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल की कीमत 79.31 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 76.38 रुपए 71.27 रुपए
मुंबई 81.90 रुपए 74.66 रुपए
कोलकाता  78.33 रुपए 73.13रुपए
हरियाणा 75.26रुपए 70.23
हिमाचल प्रदेश 75.11 रुपए 69.06 रुपए
चेन्नई 79.31 रुपए 75.31 रुपए

- Install Android App -

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 81.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 82.14  रुपए, लुधियाना में 82.00 रुपए और पटियाला में  81.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर  पेट्रोल  डीजल
जालंधर 81.54  71.08
अमृतसर 82.14  71.61
लुधियाना  82.00 71.48
पटियाला  81.94  71.42


आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत

आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।