ब्रेकिंग
शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को...

पेशवा समाधि के जीर्णोद्धार के लिए राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात 

श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि रावेरखेड़ी पर बनेगा एक भव्य स्मारक

सुनील पटल्या बेड़िया। हिंदवी स्वराज्य के सर सेनापति श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद तहसील के रावेर खेड़ी नामक ग्राम में स्थित है। यह समाधि स्थल पिछले कई वर्षों से जीर्णोद्धार होने की राह देख रहा है। नर्मदा नदी पर बनने वाले महेश्वर बांध के बैक वाटर में यह समाधि डूब में आ रही है लेकिन पिछले कई वर्षों से महेश्वर बांध का काम पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए यह समाधि अभी तक बची हुई है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय जनता एवं बाजीराव प्रेमी श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से इस समाधि के रख रखाव और जीर्णोद्धार की व्यवस्थाएं संभाल रहा है। श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के सचिव विवेक भटोरे ने बताया कि अखिल भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी भी पिछले कुछ वर्षों से इस जीर्णोद्धार हेतु प्रयासरत है। शुक्रवार पुणे के कुछ बाजीराव समिति के सदस्य एवं डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी की भेंट भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से हुई डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने अमित शाह से कहा कि श्रीमंत बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक भव्य दिव्य समाधि स्थल का निर्माण होना चाहिए। इस पर अमित शाह ने भी अपनी सहमति जताते हुए तत्काल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की और उन्हें फोन पर ही इस प्रकल्प तत्काल मंजूरी प्रदान करने को कहा। मालूम हो कि कुछ वर्षों पूर्व यह समाधि पूरी तरह से खंडहर में बदल गई थी लेकिन श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से उसका उचित रख रखाव कर देखभाल की जा रही है साथ ही वहां पहुंचने के लिए रोड की भी व्यवस्था नहीं थी। मध्यप्रदेश शासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से सांसदों विधायकों की निधि से समाधि स्थल तक रोड का निर्माण पूर्ण हुआ। लेकिन अभी भी आने वाले यात्रियों को वह सुविधाएं नहीं हैं जो एक पर्यटन स्थल के रूप में होनी चाहिए। आप अमित शाह जी के घोषणा से बाजीराव प्रेमियों में यह आशा बंधी है कि शीघ्र ही यहां एक दिव्य भव्य श्रीमंत बाजीराव पेशवा जी का स्मारक बनेगा और यह स्थल एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा।