ब्रेकिंग
हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए - अभिषेक बनर्जी भगवान नागचन्द्रेश्वर की पूजा हुई अब दर्शन प्रारम्भ ! दर्शन हेतु 25 हजार लोगो की लगी कतार, आज रात 11 ...

पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद

इंदौर| क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद किए गए हैं। आरोपी अब तक कई लोगों को फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट के नाम पर 1.5 करोड़ की धोखधड़ी कर चुका है। गिरफ्तार शख्स का नाम सतीश गोस्वामी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात मॉनिटर, छह सीपीयू, दो प्रिंटर, 14 फर्जी मार्कशीट, 50 फर्जी मार्कशीट के कोरे पेपर और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलक नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करता है, इसके बाद तिलक नगर थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही अरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सतीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया।

- Install Android App -

 फर्जी मार्कशीट तैयार करने के सामान मिले हैं। आरोपी के पास से जो रजिस्टर बरामद हुआ है, उसमें 500 से अधिक नामों का उल्लेख है, जिन्हें वह मार्कशीट बनाकर दिया है।कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की भी मार्कशीट बनाकर ऊंचे दामों पर बेच रहा था। इस फर्जी काम से डेढ़ करोड रुपए से अधिक की आय कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।