आनंदित जीवन का मंत्र है “अल्पविराम”, सीखे जीवन को आनंदित बनाने के गुर
मकड़ाई समाचार हरदा। पालीटेक्निक कालेज के सभगार में राज्य आनंद संस्थान के एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसने महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं आम नागरिक के कुल 56 प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने आनंदित जीवन जीने के गुर सीखे।
प्रशिक्षण में राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर मुकेश करुआ व चेतन राय ने कई टूल्स कर माध्यम से बताया कि कैसे जीवन में आनंद बढ़ाया जा सकता है, कैसे रिश्तों में आई खटास को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति मुकेश शर्मा, आनंदम सहयोगी गजानंद मालवीय, गीता पांडे, सतीश शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। इस दौरन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करने हुए कहा कि या कार्यक्रम एकदम अद्भुत है, हमे लगा कुछ ट्रेनिंग होगी, लेकिन ये एकदम अलग कार्यक्रम रहा, जिसमे हमें हमारे जीवन को आनंदित करने के बारे में तकनीके सिखाई गईं। कार्यक्रम का समापन कौन है ज़िम्मेदार गीत गा कर एवं सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दे किया गया।