मकड़ाई समाचार हरदा। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में संस्था स्तर की प्रवेश प्रक्रिया 10 एवं 11 अक्टूबर को होगी। प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा ने बताया कि 1 अक्टूबर को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गई सीटों के लिए संस्था स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया 10 एवं 11 अक्टूबर को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित की गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रा तकनीकी शिक्षा विभाग के काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से 8 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। इच्छुक छात्र छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया में जरूरी दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
ब्रेकिंग