ब्रेकिंग
वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु...

पोहा, समोसा, चाट खाद्य सामग्री अब अखबार पर नहीं परोस सकते ,नही तो होगी जेल

मकड़ाई समाचार भोपाल | पोहा, समोसा, चाट व अन्य खाद्य सामग्री अब अखबार पर नहीं परोस सकेंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने अखबार के कागज पर खाद्य सामग्री देने पर रोक लगा दी है। सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। दुकानदारों को जागरुक करने के लिए एक हफ्ते तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा|

लोगों की सेहत को फायदा मिलेगा

- Install Android App -

इस अभियान के अंतर्गत दुकानदारों से शपथ पत्र भी लिए जाएंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर ईट राइट चैलेंज दो के तहत इसकी शुरूआत की गई है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि इस अभियान से आम लोगों की सेहत को फायदा मिलेगा। वहीं स्ट्रीट वेंडर्स की तरफ से किए जा रहे अखबारी कागज पर भी रोक लगेगी। इस कैम्पेन के तहत सरकारी निजी हॉस्टल मेस का निरीक्षण कर भोजन से जुड़ी शिकायतें दूर करने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

अखबार में खानपान की चीजों को परोसने पर रोक

गौरतलब है कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण खाद्य पदार्थो को रखने के लिए अखबार के लिफाफा के इस्तेमाल पर रोक लगा चुका है। अखबार की स्याही को सेहत के लिए नुकसानदायक बताते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत अखबार में खानपान की चीजों को परोसने या लपेटने या फिर पैक कर बेचने पर जेल हो सकती है, इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। अखबार की स्याही में रसायन और मिनरल आयल समेत कई तरह के हानिकारक तत्व होते हैं। ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं।दूषित कागज के उपयोग से जैविक संक्रमण भी फैल रहा है। इस वजह से ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग पाचन रोग से ग्रसित हो रहे हैं।