कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे पर उनका स्वागत किया है
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | सरकार वादे पूरे करने का प्रयास करके तो वहीं विपक्ष वादों और दावों की पोल खोलकर अगले सत्र की सत्ता तलाशने में जुटी हुई है। वहीं, सरकार के दिग्गज नेताओं की सक्रीयता भी लगातार बढ़ने लगी है। एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह के राजगढ़ दौरे के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘वो आएं उनका स्वागत है। वे मैदान में आएं..हम भी मैदान में हैं।’
कमलनाथ ने ये भी कहा कि, मैं लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे कर रहा हूं। आम जनता में भावना स्पष्ट है। उन्होने कहा कि ‘मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है, मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझती है कि, शिवराज जी की घोषणाएं सिर्फ नाटक हैं। अगर हमने हज़ार कहा है तो वो 15 हज़ार कहेंगे। आज जनता बीजेपी के सारे छल समझ रही है।’ उन्होने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि, अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि प्रदेश की जनता इनके झूठ से तंग आ चुकी है।