ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

प्रधानमन्त्री आवास शहरी हितग्राही संवाद का सीधा प्रसारण सुनाया गया ।

रानापुर से योगेश चौहान । प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि हित ग्राहीयो के खाते में एक क्लीक द्वारा डाली गई । जिसमे शहरी क्षेत्रों के कुल हित ग्राहि 1,29,292 है व उनके खाते में एक क्लीक में 627 करोड़ रुपए डाले गए , इसमें रानापुर शहर के कुल 64 हित ग्राही भी शामिल हे जिनके खातों में आवास योजना के तहत किश्त जमा हुई ।
इस मौके पर आज रानापुर नगर में  मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण रानापुर नगर परिषद के प्रांगण में सुना गया ।
जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती व भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार द्वारा किया गया । साथ ही परिसद प्रांगण में पधारे शहर वासियों को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार, गोविंद अजनार, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा संबोधित्त किया गया ,जिसमे उन्होंने भाजपा की कई विस्तृत योजनाओ के बारे में बताया , व उन 64 हितग्राहीयो को बधाई दी जिनके खाते में आवास योजना की राशी आज जमा हुई ।

- Install Android App -

इस कार्यकम में उपस्थित कार्यकर्ताओ व अन्य नागरिक जानो को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार , पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया, नगर परिषद उपा अध्यक्ष निलेश हरसोला, जिला उपा अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार, पुर्व जिला मंत्री राधा कृष्ण राठौड़, मंडल अध्यक्ष कितिर्स राठौड़, मंडल महामंत्री कांतिलाल प्रजापत,पार्षद शैलेंद्र सिसोदिया, इमरान खान, महेश प्रजापत, जिला मंत्री ज्योती जोशी, दीनेश राठौड़, कमलेश नायक, दिलीप नलवाया, चेनशीह वशूनया, साकिर, सैयद,राजू, प्रकाश राठौड़, व समस्त नगर परिषद कार्यकर्ता व अन्य शहर वासियों का का आभार प्रकट किया व धन्यवाद कहा गया ।