ब्रेकिंग
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया 

प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल हो गई चौपट, 5 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ ने सोपा ज्ञापन

खड़ी फसल कपास, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, बाजरा, केले, पपीता, गन्ना मिर्च सहित सभी फसलें नष्ट हो चुकी है

- Install Android App -

धार जिले की तहसील मनावर में  भारतीय किसान संघ द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों का नुकसान जो हुआ है उसका शीघ्र ही राहत पैकेज व बीमा राशि दिए जाने व अन्य मांगों को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया है । भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ओकार मुकाती ने कहा कि गत दिनों मनावर में अतिवर्षा एवं हवा के कारण किसानों की खेतो में खड़ी फसल कपास, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, बाजरा, केले, पपीता, गन्ना मिर्च सहित सभी फसलें नष्ट हो चुकी है, कहा कि नर्मदा क्षेत्र में जिन गाँव में जल भराव के कारण किसानों के घरों में पानी भर गया था।

जिसके कारण मकान व रोजमर्रा उपयोगी समस्त सामग्री नष्ट हो चुकी है न खाने की व्यवस्था है और न ही रहने की व्यवस्था होने के कारण अतिशीघ्र राहत पैकेज राशि दी जावे।संघ के मंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई है, उनका सर्वे करवाकर बीमा और राहत पैकेज राशि दी जाए। साथ ही नर्मदा नदी के बैक वाटर से जो ग्राम पानी भराव के कारण डूब गये है उन्हें पुनः सर्वे कर डूब क्षेत्र घोषित किया जाये। वही प्रभावित किसानों का कृषि ऋण माफ कर किया जावे। इस अवसर पर किसान संघ के वासुदेव पाटीदार, ओमप्रकाश शर्मा, दिपक पाटीदार, बद्रीलाल वास्केल , सिताराम पाटीदार, राधेश्याम हम्मड, रमेश मंडलोई, जगदीश, श्याम काग गुलाटी मौजूद रहे।