नर्मदापुरम/ विशेष सात दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक शासकीय निर्मला महाविद्यालय द्वारा 3 मार्च 2022 से 9 मार्च 2022 तक ग्राम जासलपुर में शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी भवन में आयोजित किया जा रहा है। आज पांचवे दिवस के दिन भी सभी स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित होकर स्वयंसेवक अधिकारियों के साथ प्रातः काल प्रभात फेरी उसके बाद योग पतंजलि योग शिक्षक नंदकिशोर रघुवंशी द्वारा प्रतिदिन योगासन प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार शुभ व्यायाम आदि का अभ्यास कराया जा रहा है । स्वास्थ संबंधी जानकारी दी जा रही है, सभी स्वयंसेवक अधिकारियों के साथ परियोजना कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री योजना के तहत ग्राम के घर-घर जाकर रक्षा रोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता विषय पर पर्यावरण संरक्षण अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बी एल राय रेणुका, एनएसएस अधिकारी मीरा बर्मा, श्री दिवाकर , नंदकिशोर रघुवंशी योग प्रशिक्षण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग