छत्तीसगढ़ |जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मनवारी टोला संकुल केंद्र मरवाही में स्थित है। स्कूल में पूर्व में भी छह बार चोरी हो चुकी है लेकिन किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है। शुक्रवार की दरमियानी रात को चोरों के द्वारा फिर से पंप के स्टार्टर की चोरी कर ली गई।
संस्था की प्रभारी प्रधान पाठिका गायत्री राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शालाओं में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाने के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मरवाही के द्वारा हैंडपंप से कनेक्शन कर छत पर टंकी लगाकर नल की व्यवस्था की गई थी एवं पंप का स्टार्टर संस्था के अंदर लगाया गया था ताकि स्टार्टर सुरक्षित रहे। लेकिन 17 सितंबर की रात में चोरों के द्वारा दरवाजे का कुंदा तोड़कर पंप का स्टार्टर की चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी मिलने पर मरवाही विधायक डा. केके ध्रुव ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।पहली बार एफआइआर दर्ज कर एफआइआर की कापी दी गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से आज तक चोर नहीं पकड़े गए हंै।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |