मकड़ाई समाचार हरदा। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक एस के उपाध्याय ने मंगलवार को हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा टिमरनी के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने टिमरनी एसडीएम कार्यालय तथा टिमरनी तहसील कार्यालय के साथ-साथ कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में बनाए गए मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम टिमरनी महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने इसके अलावा रेहटगांव, नजरपुरा ,सोडलपुर व निमाचा ग्रामों का दौरा भी किया और वहां बनाए गए मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने उपस्थित पंचायत सचिवों को मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए छांव तथा पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
ब्रेकिंग