ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

प्रेमी युगल का खौफनाक कदम, हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान; शादी के लिए नहीं राजी थे घरवाले

दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए परिवारवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए

आंझी-शाहाबाद : आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के निकट नगरिया मोड़ रेलवे फाटक के पास प्रेमी युगल ने रविवार की देर रात ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों की पहचान कराकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवारवाले मौके पर पहुंच गए। ग्राम नगला भगवान के हर्षित दीक्षित सेना में भर्ती की तैयारियां कर रहा था। जबकि शाहाबाद कस्बे के मुहल्ला खत्ता जमाल की मीनू कश्यप की मां का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अपने ननिहाल नगला भगवान में रहने लगी थी। जैसा कि बताया गया कि हर्षित और मीनू कश्यप के बीच में एक वर्ष से प्रेम चल रहा था। धीरे-धीरे पूरे गांव को इसकी जानकारी हो गई।

- Install Android App -

दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए परिवारवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। रविवार की रात लगभग 12 बजे मीनू ने अपनी नानी से शौच जाने की बात कही और घर से निकल गई। हर्षित भी घर से रात में निकला। देर रात तक जब मीनू घर नहीं पहुंची तो परिवारवालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला और पानी की बोतल एक पेड़ के नीचे रखी मिली। मीनू के मामा सियाराम ने डायल 112 पुलिस को फोन कर जानकारी दी। दोनों गांव से पैदल ही नगर मोड़ फाटक पर आए और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। डायल 112 पुलिस मीनू की तलाश में निकली और रेलवे फाटक के गेटमैन ने पुलिस को दो लोगों के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की पहचान कराई। पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई।

जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक व युवती ने जान दी है। परिवारवालों ने बताया कि छह मई को हर्षित के बड़े भाई की शादी है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई घटना से परिवार में मातम छा गया।