ब्रेकिंग
पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क...

प्रेस क्लब मनावर के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

30 डॉक्टरों की टीम ने 800 से अधिक व्यक्तियों का उपचार किया

पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार मनावर। प्रेस क्लब मनावर के नेतृत्व में इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के डॉक्टरों की टीम द्वारा नगर के मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में इंडेक्स हॉस्पिटल के 25 डॉक्टर एवं दृष्टि नेत्रालय के 6 चिकित्सकों की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 800 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।

उक्त मेडिकल कैंप का शुभारंभ दिव्यचंद्र महाराज साहब एवं बीएमओ, श्री चौहान तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन और वरिष्ठ जनों के बीच सुबह 10 बजे किया गया। मेडिकल कैंप का समापन शाम 5 बजे हुआ। आयोजित किए गए कैंप में मनावर विधानसभा क्षेत्र के समस्त समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कैंप में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चिकित्सकों द्वारा 170 मरीजों की आंखों का उपचार किया। जिसमें से 53 मरीजों को दाहोद ऑपरेशन के लिए भेजा गया। वहीं 500 से अधिक मरीजों का उपचार इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

- Install Android App -

मेडिकल कैंप में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण की एवं गंभीर बीमारी तथा ऑपरेशन योग्य व्यक्तियों को आयुष्मान के दायरे में 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जो इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर में किया जाएगा। निशुल्क मेडिकल कैंप में नेत्र चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग, नाक कान गला, सर्जन डॉ, शिशु विशेषज्ञ आदि बीमारी के लिए चिकित्सक उपलब्ध थे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पीड़ितों का उपचार किया। उक्त कैंप में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक केसी राणे, अखलेश रावत, रजनी जैन आदि ने भी अपनी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त नगर की समाज सेविका सकीना अली द्वारा उपचार के दौरान आए मरीजों को फल वितरण किए।

आयोजन में मनावर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी उपचार के दौरान केंद्र में अपनी सेवाएं दी। प्रेस क्लब मनावर द्वारा समस्त डॉक्टर एवं कार्यक्रम में अपनी सेवा देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में मनावर के एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार आरसी खतेड़िया बीएमओ चौहान ने भी गरिमामय उपस्थित देकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव नीलेश जैन, इकबाल मंसूरी, जेपी सेन, योगेश जख्मी, शाहनवाज शेख, विश्वदीप मिश्रा, पवन प्रजापत शकील खान, गोतम केवट जगदीश पाटीदार, धार से विशेष रूप से पधारे भारतीय पत्रकार संघ (AIJ यूथ विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल तिवारी, जाकिर नूरी आदि उपस्थित रहे।