ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

 

 

मकडाई समाचार नरसिंहपुर |राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने वाले दो आरोपितों को मुंगवानी पुलिस ने पकड़ा है। जो ग्वालियर, भिंड निवासी हैं। जबकि दो आरोपित फरार है। पुलिस ने मौके से एक वाहन जब्त किया है जो जबलपुर से किराए पर लिया गया था। आरोपितों से फर्जी रसीद, नकदी, सील सहित अन्य सामग्री भी मिली है।

मुंगवानी पुलिस को 22 मार्च को सूचना प्राप्त हुई की थाना मुंगवानी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही जांच करने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नरसिंहपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ विभाग नरसिंहपुर की टीम द्वारा आरोपितों की धरपकड़ करने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गई।

- Install Android App -

थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 टीए 4608 खड़ी थी। जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था तथा तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के चालकों को डरा धमकाकर वसूली कर रहे। मौके पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपितों से पूछताछ की गई। बोलेरो में बैठे विनोद राठौर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर से रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और सही जानकारी नहीं दे सका। उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेलिखा था। एवं उसमें नेशनल हाइवे सीईटी ईवायई की सील लगी मिली। आरोपित विनोद से रसीद काटने के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति होना नहीं बताया गया।