ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

फिल्म नायक की स्टाइल में कृषि मंत्री पटेल ने डीएम को लगाया फोन, कर्मचारी को कराया सस्पेंड

मकड़ाई समाचार देवास। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री का अंदाज फिल्म नायक के अनिल कपूर की तरह नजर आया, जिस प्रकार फिल्म में कलाकार ने एक दिन का सीएम बनने के दौरान लोगों की समस्याएं ऑन द स्पॉट हल की थी, उसी प्रकार मंत्री ने भी मौके से ही किसानों की समस्या सुनकर सीधे कलेक्टर को फोन लगा दिया और तुरंत समिति सेवक को सस्पेंड भी करा दिया। उनका यह अंदाज देखकर किसान काफी खुश हुए। उन्होंने कलेक्टर को खुद आकर खाद बटवाने का निर्देश देने के साथ ही वीडियोग्राफी करवाने के भी आदेश दिए, ताकि खाद वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।

भीड़ देखकर रोका काफिला

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का काफिला बड़वा से सलकनपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में लगी भीड़ को देखकर उन्होंने पूरे काफिले को रोका और भीड़ के रूप में जुटे किसानों की समस्या सुनकर उसे तुरंत हल करने के लिए मौके से ही डीएम को फोन लगा दिया, यही नहीं उन्होंने किसानों की समस्या दूर करने के लिए खुद कलेक्टर को स्पॉट पर पहुंचकर खाद वितरण करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत कल आएंगे खिरकिया

- Install Android App -

यह है मामला

इन दिनों मध्यप्रदेश में किसान खाद को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं, किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है, कई जगह तो आधी रात को सोसायटियों तक पहुंचने के बाद भी किसान खाली हाथ लौट रहे हैं, किसानों को टोकन लेने के बाद भी खाद के लिए एक से दो दिन तक कतार में लगना पड़ रहा है, ऐसे ही हालात मंत्रीजी को नजर आए, तो उन्होंने तुरंत किसानों की समस्या सुनकर उसे हल कराने के लिए कलेक्टर को फोन लगाया।

समिति सेवक को करवाया सस्पेंड

दरअसल खातेगांव तहसील के ग्राम अजनास सोसाइटी में खाद की कालाबाजारी और लेटलतीफी के कारण किसान आक्रोशित थे, इसी दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल फिल्मी स्टाइल में सामने आए, इसके बाद किसानों ने अपनी समस्या मंत्री को बताई। किसानों ने बताया कि खाद उपलब्ध होने के बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है। आधी रात को कालाबाजारी कर दलालों को बेचा जा रहा है। उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल कलेक्टर देवास, एसडीएम को निर्देशित किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर समिति सेवक सुरेश केवट को निलंबित करने के आदेश दिए। मंत्री ने कलेक्टर को आदेश दिया कि मौके पर आकर खाद बंटवाएं और उसकी वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की करवाएं।