ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

फिल्म नायक की स्टाइल में कृषि मंत्री पटेल ने डीएम को लगाया फोन, कर्मचारी को कराया सस्पेंड

मकड़ाई समाचार देवास। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री का अंदाज फिल्म नायक के अनिल कपूर की तरह नजर आया, जिस प्रकार फिल्म में कलाकार ने एक दिन का सीएम बनने के दौरान लोगों की समस्याएं ऑन द स्पॉट हल की थी, उसी प्रकार मंत्री ने भी मौके से ही किसानों की समस्या सुनकर सीधे कलेक्टर को फोन लगा दिया और तुरंत समिति सेवक को सस्पेंड भी करा दिया। उनका यह अंदाज देखकर किसान काफी खुश हुए। उन्होंने कलेक्टर को खुद आकर खाद बटवाने का निर्देश देने के साथ ही वीडियोग्राफी करवाने के भी आदेश दिए, ताकि खाद वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।

भीड़ देखकर रोका काफिला

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का काफिला बड़वा से सलकनपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में लगी भीड़ को देखकर उन्होंने पूरे काफिले को रोका और भीड़ के रूप में जुटे किसानों की समस्या सुनकर उसे तुरंत हल करने के लिए मौके से ही डीएम को फोन लगा दिया, यही नहीं उन्होंने किसानों की समस्या दूर करने के लिए खुद कलेक्टर को स्पॉट पर पहुंचकर खाद वितरण करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत कल आएंगे खिरकिया

- Install Android App -

यह है मामला

इन दिनों मध्यप्रदेश में किसान खाद को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं, किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है, कई जगह तो आधी रात को सोसायटियों तक पहुंचने के बाद भी किसान खाली हाथ लौट रहे हैं, किसानों को टोकन लेने के बाद भी खाद के लिए एक से दो दिन तक कतार में लगना पड़ रहा है, ऐसे ही हालात मंत्रीजी को नजर आए, तो उन्होंने तुरंत किसानों की समस्या सुनकर उसे हल कराने के लिए कलेक्टर को फोन लगाया।

समिति सेवक को करवाया सस्पेंड

दरअसल खातेगांव तहसील के ग्राम अजनास सोसाइटी में खाद की कालाबाजारी और लेटलतीफी के कारण किसान आक्रोशित थे, इसी दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल फिल्मी स्टाइल में सामने आए, इसके बाद किसानों ने अपनी समस्या मंत्री को बताई। किसानों ने बताया कि खाद उपलब्ध होने के बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है। आधी रात को कालाबाजारी कर दलालों को बेचा जा रहा है। उसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल कलेक्टर देवास, एसडीएम को निर्देशित किया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर समिति सेवक सुरेश केवट को निलंबित करने के आदेश दिए। मंत्री ने कलेक्टर को आदेश दिया कि मौके पर आकर खाद बंटवाएं और उसकी वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की करवाएं।