फिल्म Pathaan का विरोध जारी: सिनेमा संचालकों को हिंदू जागरण मंच की चेतावनी, 25 जनवरी को पोस्टर या फिल्म रिलीज हुई, तो खुद होंगे जिम्मेदार
मकड़ाई समाचार इंदौर। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अभी तक फिल्म का विरोध कम नहीं हुआ है। मप्र के इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने सिनेमा संचालकों को चेतावनी दी है। हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि 25 जनवरी को इंदौर के किसी भी थिएटर में पोस्टर या फिल्म रिलीज हुई, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार सिनेमा संचालक होंगे।
दरअसल इंदौर में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने दशहरा मैदान से बड़ी संख्या में कार से जुलूस निकाला। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली पठान फिल्म का जमकर विरोध किया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के मुताबिक 25 जनवरी को इंदौर के किसी भी सिनेमाघर में पठान मूवी का पोस्टर या फिर फिल्म रिलीज की गई, तो वे उग्र प्रदर्शन करने पर उतारू हो जाएंगे। जिसका दोषी पूर्ण रूप से सिनेमा संचालक होगा।
हिंदू जागरण मंच ने सपना संगीता टॉकीज के बाहर जमकर नारेबाजी की और सिनेमा संचालकों को भी चेतावनी दी। लंबे समय से पठान मूवी को लेकर अलग-अलग जगहों पर विरोध सामने आया है। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कुछ सीन हटाने के निर्देश फिल्म निर्देशक को दिए थे। इसके बाद फिल्म को रिलीज की जाने की बात की जा रही थी। हिंदू जागरण मंच लगातार फिल्म रिलीज करने को लेकर विरोध करता नजर आ रहा है।
हिंदू जागरण मंच ने फिल्म में दिखाए गए अर्धनग्न सीन का भी जमकर विरोध किया है। दूसरी ओर सिनेमा संचालकों ने भी हिंदू जागरण मंच को विश्वास दिलाया है कि मन बनाकर रखा है। पठान मूवी को वे अपने सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करेंगे। अब देखना होगा 25 जनवरी को इंदौर में सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होती है या नहीं।