ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ...

फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर ने 6 महीने तक किया छात्रा से रेप

मकड़ाई समाचार जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरु-शिष्य की परंपरा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रोफेसर लगातार 6 महीने से छात्रा का रेप कर रहा था। मामला रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का है जहां पदस्थ 59 साल के प्रोफेसर को छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूनिवर्सिटी से रिसर्च कर रही छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे फेल करने की धमकी दी और कई बार उसके साथ रेप किया। 16 अगस्त को फिर जब प्रोफेसर ने उसके साथ ज्यादती की तो उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

- Install Android App -

फेल करने का डर बताकर प्रोफेसर ने लूटी इज्जत जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय वैसे तो अनियमितताओं की खबरों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी में एक ऐसी घटना सामने आई है जो शर्मसार कर देने वाली है। पुलिस के मुताबिक डिंडौरी की रहने वाली छात्रा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बायो साइंस पर पीएचडी कर रही है। छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विभाग के प्रोफेसर रवि मिश्रा के खिलाफ रेप करने की शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि प्रोफेसर रवि मिश्रा ने 6 महीने पहले उसे फेल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया था वो डर के कारण चुप हो गई तो फिर प्रोफेसर ने कई बार उसके साथ ज्यादती की। 16 अगस्त को भी प्रोफेसर रवि मिश्रा ने उसकी आबरू लूटी लेकिन इस बार छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

6 महीने पहले भी की थी छात्रा ने शिकायत बताया जा रहा है कि जिस छात्रा ने प्रोफेसर रवि मिश्रा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है उसने 6 महीने पहले भी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन तब प्रोफेसर ने छात्रा से माफी मांग ली थी और छात्रा ने बदनामी के डर से अपनी शिकायत वापस ले ली थी। छात्रा का आरोप है कि माफी मांगने के बाद भी प्रोफेसर की अश्लील हरकतें बंद नहीं हुईं और वो लगातार उसके साथ ज्यादती करता रहा। छात्रा ने सारी बात अपनी सहेली को बताई और फिर सहेली के हिम्मत देने के बाद छात्रा फिर से थाने पहुंची और प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।