भोपाल। नये शहर के थाना इलाके मे रहने वाली एक युवती के साथ छेडछाड करने के साथ ही उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडीया मे वायरल किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी पीडीत युवती का दोस्त है, जिसने पहले साथ में घूमने फिरने के दोरान पीडीता के पर्सनल फोटो खींच लिए थे। आरोपी उसकी दोस्ती को प्रैम समझ बैठा, जिसके बाद युवती ने उससे दुरिया बनानी शुरु कर दी थी। मामला कोलार थाना इलाके का है। पुलिस ने पीडीता शिकायत पर आरोपी बसंत अहिरवार के खिलाफ आई टी सहित अन्य धाराओ मे मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार इलाके मे रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले आरोपी बसंत अहिरवार से उसकी दो साल पहले फ्रैंडशिप हो गई थी। जल्द ही उनके बीच नजदीकिया बढ गई ओर दोनों साथ में घूमने जाने लगे। आरोप है कि साथ रहने के दौरान बसंत ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। वही बसंत युवती की दोस्ती को प्रेम समझने लगा था। पीडीता को जब उसके एक तरफा प्रैम की जानकारी लगी तो उसने बसंत से दुरिया बनानी शुरु कर दी ओर उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया। युवती का बदला व्यवहार देख बसंत उसका पीछा कर वापस दोस्ती बनाये रखने का दबाव डालकर उसे उसके पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीडीता ने जब उसकी धमकी को नजर अंदाज करते हुए उसे परेशान न करने को कहा तो गुस्साये बसंत ने उसके फोटो वायरल कर दिए। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। मामला कायम कर पुलिस आरोपी की धरपकड के प्रयास कर रही है।
ब्रेकिंग