मकड़ाई समाचार हरदा। भाजपा के द्वारा म प्र व् हरदा में एकदिवसीय धरना बंगाल की घटना को लेकर दिया गया जो एक ढोंग व् गैरजिम्मेदाराना है जबकि भाजपा की भारत में सरकार है प्रधामंत्री जी स्वयं बंगाल की मुख्यमंत्री जी से बात कर सकते है पर वे राज्यपाल से बात कर रहे है यह प्रजातंत्र का अपमान है एक तरफ बंगाल में चुनी सरकार के मुखिया से बात न कर अपने मनोनित प्रतिनिधि से बात कर रहे है एवम पूरे मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी धरना दिया जा रहा है ।
जबकि इस कोरोना काल में कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 लगी है प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की व्यवस्था में लगे है कोरोना ने पूरे देश प्रदेश एवम हरदा में भी हाहाकार मचा है यह अच्छा होता की कोरोना काल में व्यवस्था बिगड़ी हुई है इसको लेकर धरना देते |
हरदा में भी भाजपा के द्वारा धरना रखा गया है मेरा भाजपा के कार्यकर्ताओ एवम विधायक व मंत्री श्री कमल पटेल से अनुरोध है कि आप हरदा जिले के प्रभारी मंत्री भी है यहाँ की व्यवस्था के संबंध में बात एवम काम करते तो उचित होता क्योंकि हरदा में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी हो रही है रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है एवम अस्पतालों में जगह नहीं है गांव-गांव में कोरोना फैला है रोलगांव जैसे गांव में 34 मौतें हो गई है परंतु कोरोना की जांच भी नही हो पा रही हैं ऑक्सीजन प्लांट अभी तक नही लगा है।
स्थानीय लोगो ने ऑक्सीजन कालाबाजारी का आरोप ऑक्सीजन सप्लायर पर लगाया है यह व्यवस्था सुधारते तो ज्यादा अच्छा होता आपने ऑक्सीजन उपलब्धता की बहुत वाहवाही लूटी पर लोगो को ऑक्सीजन उपलब्धता की व्यवस्था नहीं की है, कालाबाजारी रोक नही पा रहे है गांव में त्राहि त्राहि मची है कोरोना की जांच तक नही हो पा रही है प्रशासन कोरोना के केस कम बता रहा है जबकि हरदा जिले मे 500 से ज्यादा मरीज अस्पतालों व क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती है मेरे अनुमान से आप भी सरकार की गलतियों को छुपाना चाहते हैं क्योंकि कोरोना से मृत्यु पर कोरोना पीड़ित व्यक्ति के परिवार को आपकी सरकार द्वारा 4 लाख रुपए देने का वादा व आदेश जारी किया है सभी कोरोना केस बताएंगे तो 4–4 लाख देना पड़ेगा अनुदान न देना पड़े इसलिए सही आंकड़े नहीं बताए जा रहे है मेरी मंत्री जी व भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि धरना की बजाए लोगो को शासन से मदद दिलवाए व ऑक्सीजन एवम रेमडिसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकवाए व ऑक्सीजन सप्लायर कि कालाबाजारी करने के विरुद्ध सीएमएचओ द्वारा अपराध पंजीकृत करने की बात की गई है ।
इस पर कार्यवाही कराएं व सप्लायर द्वारा 29 सिलेंडर प्रभावशाली लोगो को देने की बात की है तो वो प्रभाव शाली लोग कौन है उनका भी नाम हरदा की जनता को बताएं | हरदा जिले में रेंमडीसीवीर इंजेक्शन व ऑक्सीजन के सिलेन्डर कितने आ रहे है और किस किस को कितने-कितने दिए जा रहे है प्रतिदिन जिला-प्रशासन से विज्ञप्ति जारी कर हरदा की जनता को बताये तो ज्यादा अच्छा रहेगा |