मकड़ाई समाचार हंडिया। शनिवार को हंडिया बस स्टैंड व नगर के मुख्य चौराहों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों एवं बिना मास्क के वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को रोककर चालनी कार्यवाही की गई। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि उक्त कार्यवाही हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा एवं थाना प्रभारी सीएस सरयाम के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की। साथ ही तहसीलदार हंडिया ने अपने वाहन में लगे लाउडस्पीकर से राजस्व निरीक्षक पथोरिया से नगर के चौक चौराहें व पूरे हंडिया में घूमकर अलाउंस कर आम नागरिकों व दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वो बिना लगाए घर से बाहर न निकलें। एवं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वो खुद भी मास्क लगाएं तथा ग्राहकों को भी मास्क लगाकर आने पर ही सामान देवें। कोई भी दुकानदार अपने दुकान के आसपास कचरा व गंदगी न फैलाएं। डॉ.शर्मा ने कहा कि तहसील कार्यालय के मुख्य द्ववार पर स्पष्ट सूचना लगाई गई है कि कोई भी व्यकि बिना मास्क के तहसील कार्यालय परिसर में प्रवेश न करें। साथ ही नर्मदा नदी के पुल पर दक्षिणी छोर पर बिना मास्क के यात्रियों के चैकिंग हेतु पाइंट बनाया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद है। कोरोना जांच चालानी कार्यवाही के समय दल में तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा,थाना प्रभारी सी एस सरयाम,राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,एएसआई आरबी करपे व पुरुष व महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग