ब्रेकिंग
आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व पत्नि प्रेमी के साथ भागी : गुस्से में सिरफिरे पति ने प्रेमी के मकान पर चलाया बुलडोजर : बुलडोजर चलान... हरदा कलेक्टर के आदेश के बावजूद जारी है नरवाई जलाने की घटनाएं, प्रशासन की लापरवाही से जनता परेशान MP Board 10th 12th Result 2025: खुशखबरी! कब आएगा रिजल्ट? यहां देखें सबसे आसान तरीका

बच्चों में शिक्षण और सीखने की सामग्री से बेहतर समझ विकसित होती हैं – डाइट प्राचार्य शुक्ला

 

- Install Android App -

डाइट टीम ने मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण का किया अवलोकन। चयनित प्रतिभागियों के वीडियो , टीएलएम राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल भेजे जाएंगे…
मनावर – राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार डाइट धार द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अन्तर्गत अधिगम प्रतिफल आधारित सहायक सामग्री व वीडियो स्किप्ट विकास तीन दिवसीय कार्यशाला में धार जिले के शिक्षकों ने सक्रिय प्रतिभागिता कर निपुण भारत के तहत एफएलएन कार्यक्रम सीखने के प्रतिफल अनुरुप विषयवार रोचक टीएलएम बनाएं।बच्चों में शिक्षण और सीखने की सामग्री से बेहतर समझ विकसित होती है। उक्त बात यहां मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन ) प्रशिक्षण के अवलोकन के लिए आए डाइट प्राचार्य मनोज शुक्ला ने बताई।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य शुक्ला ने बताया की बच्चों में शिक्षण और सीखने की सामग्री (TLM )से बेहतर समझ विकसित होती है और जो शिक्षक कक्षा, कक्ष में जैसा कार्य करते है, वही कार्य ओर बेहतर तरीके से अपने साथियों,बच्चों के लिए करते हैं। मन लगाकर किया गया कार्य ही बेहतर परिणाम देते है । उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि कार्यशाला प्रभारी कमलसिंह ठाकुर, शर्मिला रावल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुभाष यादव कागदीपुरा,प्रमोद शर्मा, ठाकुर लाल मालवीय, भूषण देशपांडे , प्रमोद जायसवाल के मार्गदर्शन में कक्षा 3 के बच्चों के समझ के अनुरुप टीएलएम निर्माण किए गए । प्रत्येक प्रतिभागियों द्वारा बनाए टीएलएम के प्रस्तुतिकरण के साथ विडियो भी तैयार किए गए। चयनित प्रतिभागियों के विडीयो, टीएलएम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल भेजे जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यशाला में ,मनावर से अतुल श्रीवास्तव मावि मोराड, राजेन्द्र बैरागी प्रावि देवगढ़, अशोक सोलंकी मावि जाजमखेड़ी, के प्रतिभाग कर बेहतर कार्य करने पर उन्हें सम्मानित किया गया । अवलोकन के दौरान बीआरसीसी किशोर बागेश्वर, बीसीए तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौड़, अशोक सोलंकी ,मांगीलाल मसाने, जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ,राजा पाठक, सुरेश पाटीदार सहित अन्य जनशिक्षक प्रशिक्षक और विकासखंड के शिक्षक उपस्थित थे।