Train हादसा। बुधवार को दोपहर उस वक्त यात्रियों में हड़कंप मच गया। जब मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के साथ आग लग गई। कोच में यात्रा करते लोगों में दहशत और भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी. तभी अज्ञात कारणों से दो जनरल बोगियां आग की चपेट में गईं. आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
आग लगते ही ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल बुला लिया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कई यात्रियों के झुलसने की खबर है। वही आग से चार बोगियो को नुकसान हुआ है।फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।