ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

बड़ी खबर मनावर : आप पार्टी में शामिल हुए लालसिंह बर्मन बोले, कांग्रेस भाजपा को मनावर में देगे टक्कर, बोले विधायक बना तो मनावर को जिला बनाऊंगा।

किसी राजनितिक पार्टी ने अपने भाषण में 20 सालों से जो वादे किए है, जो आज दिनांक तक नहीं हो सके –

- Install Android App -

मनावर से पवन प्रजापत की रिपोर्ट : आप पार्टी में शामिल हुए लालसिंह बर्मन इन्दौर रोड़ स्थित प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, लालसिंह बर्मन ने कहा कि में प्रदेश जयस अध्यक्ष से इस्तीफा देता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे साथ में जो भी लोग काम कर रहे थे। वह निश्चित रूप से मेरे साथ में काम करेंगे जयस कोई पार्टी नहीं है, वह एक सामाजिक संगठन है और सामाजिक संगठन में मैं हमेशा काम करूंगा भले में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहूं या नहीं रहूं लेकिन समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और मनावर विधानसभा में निश्चित रूप से अच्छे काम करने के लिए जो मुद्दे हैं। जैसे बाईपास का मुख्य मुद्दा, बेरोजगारी, बेरोजगारी के कारण लोगों ने पलायन किया और बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो मनावर विधानसभा में कहीं ना कहीं निश्चित तौर पर छूट गए हैं जैसे हॉस्पिटल, मनावर को जिला बनाने बनाउगा।

मुझे जनता विधायक बनाती है तो में निश्चित रूप से मनावर को जिला बनाने का पूरा प्रयास करेंगा। बेरोजगारी को हम दूर करेंगे । बाईपास की जो समस्या है उसका समाधान हम करेंगे । जनता अल्ट्राटेक फैक्ट्री के ट्राले चलते हैं वह कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ी मुसीबत है कई लोगों ने जान गई है, एक्सीडेंट के कारण तो निश्चित रूप से प्रशासन को उसे चीज पर ध्यान देना चाहिए और ध्यान नहीं दिया है और मुझे जनता मौका देती है तो निश्चित रूप से इसमें भी सुधार किया जाएगा की पूरी योजना है हमारे पास और जो दिल्ली में जो योजनाएं हैं वह सारी योजनाएं मनावर शहर व ग्रामीणों तक पहुचाऊंगा । हम लोग दिल्ली की व्यवस्था से बहुत प्रभावित हुए हैं और हमारे जो युवा काम करते हैं।
संगठन के लिए वह भी प्रभावित हुए हैं उनकी हमने बैठक ली बैठक के बाद निर्णय लिया कि हमको आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना पार्टी यदि मौका देगी तो निश्चित रूप से डंके की चोट पर चुनाव लड़ेंगे और जीत के आएंगे सबकी -अपनी विचारधारा है। लेकिन जो सामाजिक संगठन है आप देख रहे हैं जहां बड़ा आंदोलन होगा वहां पर सारे एकत्रित होकर काम करेंगे ।