ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

बड़ी खबर मनावर : आप पार्टी में शामिल हुए लालसिंह बर्मन बोले, कांग्रेस भाजपा को मनावर में देगे टक्कर, बोले विधायक बना तो मनावर को जिला बनाऊंगा।

किसी राजनितिक पार्टी ने अपने भाषण में 20 सालों से जो वादे किए है, जो आज दिनांक तक नहीं हो सके –

- Install Android App -

मनावर से पवन प्रजापत की रिपोर्ट : आप पार्टी में शामिल हुए लालसिंह बर्मन इन्दौर रोड़ स्थित प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, लालसिंह बर्मन ने कहा कि में प्रदेश जयस अध्यक्ष से इस्तीफा देता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे साथ में जो भी लोग काम कर रहे थे। वह निश्चित रूप से मेरे साथ में काम करेंगे जयस कोई पार्टी नहीं है, वह एक सामाजिक संगठन है और सामाजिक संगठन में मैं हमेशा काम करूंगा भले में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहूं या नहीं रहूं लेकिन समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और मनावर विधानसभा में निश्चित रूप से अच्छे काम करने के लिए जो मुद्दे हैं। जैसे बाईपास का मुख्य मुद्दा, बेरोजगारी, बेरोजगारी के कारण लोगों ने पलायन किया और बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो मनावर विधानसभा में कहीं ना कहीं निश्चित तौर पर छूट गए हैं जैसे हॉस्पिटल, मनावर को जिला बनाने बनाउगा।

मुझे जनता विधायक बनाती है तो में निश्चित रूप से मनावर को जिला बनाने का पूरा प्रयास करेंगा। बेरोजगारी को हम दूर करेंगे । बाईपास की जो समस्या है उसका समाधान हम करेंगे । जनता अल्ट्राटेक फैक्ट्री के ट्राले चलते हैं वह कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ी मुसीबत है कई लोगों ने जान गई है, एक्सीडेंट के कारण तो निश्चित रूप से प्रशासन को उसे चीज पर ध्यान देना चाहिए और ध्यान नहीं दिया है और मुझे जनता मौका देती है तो निश्चित रूप से इसमें भी सुधार किया जाएगा की पूरी योजना है हमारे पास और जो दिल्ली में जो योजनाएं हैं वह सारी योजनाएं मनावर शहर व ग्रामीणों तक पहुचाऊंगा । हम लोग दिल्ली की व्यवस्था से बहुत प्रभावित हुए हैं और हमारे जो युवा काम करते हैं।
संगठन के लिए वह भी प्रभावित हुए हैं उनकी हमने बैठक ली बैठक के बाद निर्णय लिया कि हमको आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना पार्टी यदि मौका देगी तो निश्चित रूप से डंके की चोट पर चुनाव लड़ेंगे और जीत के आएंगे सबकी -अपनी विचारधारा है। लेकिन जो सामाजिक संगठन है आप देख रहे हैं जहां बड़ा आंदोलन होगा वहां पर सारे एकत्रित होकर काम करेंगे ।