ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बड़ी खबर सिवनी मालवा : अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह की दो महिला सहित चार सदस्य गिरफ्तार, 7 लाख रुपये कीमत का 35 किलो गांजा जप्त

के.के. यदुवंशी –

सिवनी मालवा / इटारसी : सिवनी मालवा इटारसी पुलिस ने बड़े गांजे के तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस के द्वारा और भी पूछता की जारी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 गुरकरण सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आषुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त करने में बड़ी सफला प्राप्त की है! उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह के हरियाणा और उड़ीसा के दो महिला सहित चार सदस्य को गिरफ्तार कर 7 लाख रुपये कीमती 35 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है! थाना इटारसी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी क्षेत्र में हरियाणा और उड़ीसा के गाँजा तस्कर बड़े- बड़े बेग में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर उड़ीसा से आये है तथा उक्त गाँजा को खपाने की फिराक मे 12 बंगला से न्यूयार्ड जाने वाले रास्ते पर एफसीआई कम्पाउंड के दीवार से लगे शिव मंदिर के चबूतरे के पास इटारसी मे छुपे है।, जो RPF के बल के इधर उधर होने पर इटारसी से उक्त मादक पदार्थ को खपाने बाहर जाने की फिराक में है, उक्त प्राप्त सूचना पर थाना इटारसी पुलिस बल द्वारा RPF थाना स्टाफ इटारसी के साथ मिलकर अविलंब प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर हरियाणा की दो महिलाए व एक पुरुष तथा उड़ीसा का एक पुरुष के कब्जे से कुल 35 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती कुल 7 लाख रुपये का जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

- Install Android App -

उल्लेखनीय है कि आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है! आगामी विधान सभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के परिपालन में इटारसी पुलिस टीम द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी राखी जावेगी!

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –

निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, निरी) संजीव कुमार वाजपेयी RPF थाना इटारसी, सउनि0 संजय रघुवंशी, सउनि रीना खरे, प्रधान आरक्षक हेंमत तिवारी, भागवेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे, गजेन्द्र, अंकित, आर0 पूनम चौधरी, चेतना, RPF थाना इटारसी से सउनि संजय जनोरिया, प्रकाश बिल्लोरे, प्र0 आर0 नेमचंद, आर) डेविड दीन, राकेश मीणा, अशोक बारिवे, तथा RPF CIB भोपाल से प्र0 आर0 सूरज सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।