बड़ी खबर हरदा : दलित महिलाओ को मंदिर जाने से रोका, SC ST संगठनों में आक्रोश, हंडिया थाने रिपोर्ट दर्ज कराएंगे
हरदा : आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव में छुआछूत भेदभाव किया जा रहा है। आज भी कई गांवो में दलित मंदिर में घुस नही सकते। अभी ताजा मामला हरदा जिले के राता तलाई गांव का सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26/09/2023 ग्राम रातातलाई में अहिरवार समाज के कुछ महिलाएं एवं पुरुषो के द्वारा ग्राम में स्थित बजरंग मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे वही सीतला माता का भी मंदिर है। । जहां ग्राम के कुछ उच्च वर्गों के लोगों द्वारा उन्हें मंदिर में जाने से रोका एवं अपमानित कर जाति सूचक गालियां, अभद्र व्यवहार किया गया एवं मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। गांव की महिलाओ पुरुषो ने अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले को घटना के बारे में अवगत कराया। मामला बढ़ता देखकर हंडिया थानेदार अनिल सिंह गुर्जर सबसे पहले गांव पहुंचे और समझाइस दी। उसके कुछ घंटो के बाद हंडिया तहसीलदार भी गांव पहुंची।। और जानकारी ली।
इधर आज आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा के नेतृत्व में आज हंडिया थाने शिकायत दर्ज कराई जाएगी ।