बड़ी खबर Mp : चाय की दुकान पर हितग्राही से सरपंच और महिला पंच पति ले रहा था 50 हजार की रिश्वत लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
शहडोल : मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं । ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक हर एक काम बिना कमीशन के नही होता। बिना रिश्वत के न तो अधिकारी काम करते है और नही जन प्रतिनिधि । वही लोकायुक्त के द्वारा निरंतर कार्रवाई के बाद भी अधिकारी कर्मचारी और राजनेता रिश्वतखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया जिला शहडोल में जहा एक हितग्राही अहमद शाह पिता मो0 गौस निवासी वार्ड क्रमांक 27 ईदगाह के सामने बुढार रोड शहडोल ने आवेदन कर बताया की पंचायत में स्टाफ डेम निर्माण की अनुमति के लिए 50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा रीवा लोकायुक्त ने कार्यवाही की जिसने आरोपी मग्घू बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल और सलीम पत्नी राबिया पंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल को।
ग्राम पंचायत मैकी में आवेदक द्वारा स्टाफ डैम का निर्माण कराया जाने हेतु मैटेरियल सप्लाई किया गया था स्टाफ डैम का निर्माण करने की अनुमति देने के एवज में 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी आवेदक द्वारा कम करने के निवेदन पर 80,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से 50,000 रुपए रिश्वत लेते आज आरोपी सरपंच मग्घू बैगा एवं पंच राबिया के पति सलीम को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है । जिसके द्वारा पांडव नगर तिराहा स्थित चाय की दुकान शहडोल में रिश्वत ली जा रही थी ।
इन अधिकारियों ने की कार्यवाही –
प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा के साथ प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम ने कार्यवाही की।