मकड़ाई समाचार मुरैना। मुरैना के सबलगढ़ क्षेत्र के बतोखर गांव में रविवार की रात तेज बारिश के बीच एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें घर में सो रहे पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबलगढ़ क्षेत्र में रात 12:30 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हुई। इसी बीच बतोखर गांव में बीरबल रावत व उसकी पत्नी रामरति अपने घर के बाहर बने एक कमरे में सो रहे थे। इसी बीच बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मकान के बाहरी कमरे पर गिरी। जिससे मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी। मकान के गिरने से उसके मलबे के नीचे दबने से बीरबल रावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी रामरति गंभीर रूप से घायल हो गईं। आकाशीय बिजली की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण रात में ही इकट्ठा हो गए। जिस पर घायल रामरति को मकान के मलबे से बाहर निकाला और उसे सबलगढ़ अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वही बीरबल रावत को भी मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह बीरबल के शव को पीएम हाउस भिजवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य कमल रावत भी सबलगढ़ अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने घायल महिला के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। पुलिस भी इस हादसे के बाद कार्रवाई कर रही थी। गाैरतलब है कि इसके पहले भी आकाशीय बिजली गिरने से माैत हाे चुकी है।