ब्रेकिंग
मप्र के 8 जिलों मे अतिभारी शेष मे मध्यम बारिश होगी !  Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

बबूल की लकड़ी बताती है भूमिगत जलस्तर एवं जलस्त्रोत, जानकर रहा जाओगे हैरान, लेकिन ये सच है।

भूमिगत जलस्रोत बताने के लिए इन्हें केवल व्ही आकर की लकड़ी की जरूरत होती है।

Harda: एक सामान्य सी बबूल की लकड़ी जमीन के अंदर पानी का पता बता सकती है इसका सामान्य जवाब होगा नही लेकिन टिमरनी विकासखंड के ग्राम भादूगांव के एक किसान बबूल की लकड़ी से कई जलस्त्रोतो का पता लगा चुके हैं।
, वे कहते है कि वे इसमें आज तक असफल नहीं हुए। कुदरत ने कुछ लोगों को दुनिया में विलक्षण एवं आश्चर्यजनक हुनर दिए, भादुगाव में खेती किसानी करने वाले गौरीशंकर तिवारी को अब यह भी याद नहीं की वे कितने जलस्त्रोतों का पता लगा चुके हैं। वे कहते हैं की लोग अक्सर उनसे कृषि भूमि, भवन, प्लॉट आदि पर बोर कराने से पहले उनसे पानी का पता लगाने को कहते हैं।
और वे अंग्रजी वर्णमाला के अक्षर व्ही आकर की बबूल की लकड़ी से भूमिगत जलस्रोत का पता लगाते हैं।

- Install Android App -

अपनी कार्य पद्धति के बारे में श्री तिवारी बताते है की व्ही आकर की लकड़ी को दोनो हाथो से पकड़कर वे तय स्थान पर आगे बढ़ते हैं जहां हाथ में पकड़ी एक लकड़ी अपने आप घूमने लगती एवं बलपूर्वक पकड़ने पर भी नही रुकती इस स्थान पर खुदाई करने पर भरपूर पानी निकलता है। जिस प्रकार मकान निर्माण से पूर्व नक्शा बनाया जाता ही ठीक उसी तरह यदि एक बार जल परीक्षण कराते है तो आर्थिक क्षति से बचा जा सकता क्योंकि कई बार बोर फेल हो जाते ही है जिससे भारी नुकसान होता है।

श्री तिवारी का मानना है की लकड़ी का घूमना एक प्रकार के चुंबकीय प्रभाव के कारण संभव होता है। अपने हुनर के बारे में कहते हैं की ये उन्हें कुदरती हासिल है एवं वे इसे जनहित में करते है। श्री तिवारी अपनी इस कला के आधार पर जिले में एवं जिले के बाहर भी कई स्थानों पर भूमिगत जलस्त्रोतों का पता लगा चुके है, इनमे विशेष तौर से भोपाल मंडीदीप स्थित लूपिन कंपनी, इंदौर की मधुर चाकलेट फैक्ट्री, बैतूल, पचमढ़ी, पन्ना, नर्मदापुरम, खंडवा आदि कई जगहों पर वे जाते हैं। उनका कहना है मां नर्मदा की कृपा ही है तब तक जनहित में ये कार्य करता रहूंगा।