ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

बरसात नहीं होने से सोयाबीन की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने जिला सूखाग्रस्त घोषित करने की की मांग दिया जाए उचित मुआवजा

बारिश न होने से सोयाबीन की फसल को खतरा, झडऩे लगी फलियां

- Install Android App -

गणेश भावसार खंडवा अल्पवर्षा के कारण संपूर्ण जिले में फसलें चौपट हो गई । बची हुई फसल बारिश होने के कारण चौपट हो गईं। मामले को लेकर लगातार किसानों ने आंदोलन किया जा रहा हैऔर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। जिसके चलते मंगलवार जनसुनवाई के दौरान आज बड़गांव माली के किसान अपनी फसलों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विरोध पर स्वरूप नारे भी लगाए और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से अपील की की किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए
पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण सोयाबीन की फसल को खतरा बढ़ गया है। फसल की फलियां सूखकर गिरने लगी हैं और इल्ली का प्रकोप भी बढऩे लगा है। यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो किसानों को सिंचाई शुरू करनी पड़ेगी।
सोयाबीन की फसल को अभी पानी की जरूरत है, क्योंकि अधिकांश फसल में फलियां आ चुकी है। पानी न गिरने से फलियां सूख रहीं हैं और इसका दाना भी छोटा रह जाएगा। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि बारिश कब होगी। सोयाबीन की फसल पकने तक अभी कुछ-कुछ दिनों के अंतराल से बारिश की जरूरत है। पहले तेज बारिश के कारण फूल झडऩे से फलियां सोयाबीन कम ही आई हैं। किसने की मांगे की जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूरा करें नहीं तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।