ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

बहन के बारे में की अश्‍लील टिप्‍पणी तो भाई ने दोस्‍त की कर दी हत्‍या

मकड़ाई समाचार रीवा। गत दिनों सोहागी पहाड़ पर मिले क्षत-विक्षत शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने पूरे मामले में मृतक के मित्र को ही आरोपित के तौर पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान निर्देश कुमार मिश्रा व बालेंद्र कुमार बल्ली निवासी नेगुरा थाना जवा के रूप में की गई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के पास से मृतक की बाइक तथा मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हत्‍या से पहले दी थी समझाइश : पुलिस गिरफ्त में आए निर्देश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रवीण कुशवाहा उसकी बहन के बारे में आए दिन गांव तथा गांव के बाहर अश्लील टिप्पणी किया करता था। जिसे लेकर कई बार उसे समझाया गया था कि वह ऐसा ना करे लेकिन जब वह नहीं माना तो अपने मित्र बालेन्द्र के साथ मिलकर प्रवीण कुशवाहा को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। घटना दिनांक को उसने प्रवीण को सोहागी पहाड़ पर न केवल मौत के घाट उतारा बल्कि उसकी बाइक और मोबाइल लेकर गांव लौट आया था।

- Install Android App -

साइबर सेल से हुआ पर्दाफाश : मिली जानकारी में बताया गया है कि पूरे मामले का पर्दाफाश साइबर सेल की मदद से हो सका है। घटनास्थल पर मिले मोबाइल लोकेशन तथा कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने निर्देश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बयान के आधार पर बालेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया है।

दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से मृतक का मोबाइल बाइक बरामद की गई है जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया दोनों को जेल भेज दिया गया है।

-पवन शुक्ला, थाना प्रभारी सोहागी