ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

बहन से टीका कराकर लाैट रहा था युवक, बाइक की हुई टक्कर, दाे की माैत

बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों बाइकों पर सवार की मौके पर ही मौत हो गई

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र स्थित बांके बिहारी क्रेशर के पास शनिवार की रात को दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों बाइकों पर सवार धर्मवीर व दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को पड़ताल के बाद डेड हाउस पहुंचा दिया। मृतक धर्मवीर बहन से टीका कराकर घर लौट रहा था और दिलशाद रिश्तेदारी में मिलने के लिए जा रहा था। बिजौली थाना पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

पारसेन निवासी धर्मवीर पुत्र रायसिंह उम्र 28 वर्ष की बहन तुरुपपुरा में रहती हैं। शनिवार को बहन से टीका कराने के लिए उसके घर गया था। रात को ही टीका कराने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित बांके बिहारी क्रेशर के सामने से आई बाइक से टकरा गईं। दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि अपनी-अपनी गाड़ियों से उछलकर दोनों युवक सिर के बल पर सड़क पर गिरे। सिर में गंभीर चोट लगाने के कारण दोनों सड़क पर ही पड़े रह गए। सड़क कुछ ही पलों में खून से लाल हो गई। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनों युवकों की नब्ज टटोलकर देखी। दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस उम्मीद के साथ धर्मवीर व दिलशाद पुत्र अमर अली निवासी मौ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को रात में ही डेड हाउस पहुंचा दिया। रविवार की सुबह मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में दोनों युवकों के शवों का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। फिलहाल बिजौली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।