ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

बागरे परिवार सौंताड़ा द्वारा निर्माणाधीन गुर्जर छात्रावास में एक कक्ष हेतु रुपये दो लाख इक्यानवे हजार दान।

स्वर्गीय रामरतन लालजी बागरे हरदा नगरपालिका के सन 1958 से 1962 तक निर्वाचित अध्यक्ष रह चुके हैं।

हरदा :  हरदा  गुर्जर छात्रावास के नवीन परिसर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है इसकी प्रगति की समीक्षा हेतु दानदाताओं की बैठक श्री भुवाणा प्रांतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष रामशंकर पटेल की अध्यक्षता में आज आहूत की गई थी।

जानकारी देते हुए अशोक गुर्जर महासचिव श्री भुवाणा प्रांतिय गुर्जर सभा, हरदा ने बताया कि  ग्राम सौंताड़ा के बागरे परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में गुर्जर छात्रावास में एक कक्ष के समतुल्य राशि 2 लाख 51 हजार प्रदान की गई। सौताडा के बागरे परिवार की ओर से रमेश बागरे, महेश बागरे, सुनील बागरे, शरद बागरे एवं देवेंद्र बागरे उपस्थित थे ।

- Install Android App -

ज्ञातव्य हो कि बागरे परिवार के ही स्वर्गीय रामरतन लालजी बागरे हरदा नगरपालिका के सन 1958 से 1962 तक निर्वाचित अध्यक्ष रह चुके हैं। बागरे परिवार की अगुआई में ग्राम सौंताड़ा आधुनिक कृषि में सदैव अग्रणी रहा है। अगर हरदा जिला कृषि पैदावार में पंजाब को टक्कर दे रहा है तो इसका बहुत कुछ श्रेय सौंताड़ा जैसे गांवों को भी है।

यह साप्ताहिक बैठक निर्माणाधीन गुर्जर छात्रावास हरदा के नवनिर्मित सभागृह में आयोजित की गई थी बैठक में गुर्जर समाज की उच्च शिक्षा समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राचार्य रामकृष्ण पाटिल ने दानदाताओं को निर्माण प्रगति से अवगत कराया। छात्रावास का सभागार का निर्माण होने के पश्चात अब प्रथम तल पर कमरों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है।

आज की बैठक में समाज के अध्यक्ष रामशंकर पटेल, पूर्व विधायक डॉक्टर आर.के. दोगने, प्रोफेसर आर.के. पाटिल, उपाध्यक्ष रामदीन पटेल, कोषाध्यक्ष सुनील बागरे, मंगल भवन समिति सचिव राकेश छापरे, भू-वाणी संयोजक रामशंकर मुकाती, छात्रावास अधीक्षक सोहन उन्हाले, इंजीनियर ओमप्रकाश सिंघावने, चुन्नीलाल रायखेरे, राजेन्द्र बांके, प्रशांत पाटिल, देवनारायण रेवाश्रम से ड़ॉ रामकृष्ण दोगने, मांगीलाल बांके के साथ उपस्थित थे।