मकड़ाई समाचार छतरपुर| जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में नवकुंडीय यज्ञ के समापन पर सागर जिले के टपरियन, बनापुर, बम्हौरी, चितोरा गांव से चार बसों में पहुंचे 220 लोगों ने सनातन धर्म को पुन: अपनाकर घर वापसी की है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया। बागेश्वर धाम के मीडिया समन्वयक कमल अवस्थी ने बताया कि घर वापसी के लिए आए लोगों को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शास्त्री ने आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाकर उनकी घर वापसी । इनमें कुल 62 परिवारों को लोग शामिल हैं। ये लगभग दो साल से मिशनरियों के संपर्क में आकर चर्च जाने लगे थे। इन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अब वे अपने मूल धर्म में वापस आ गए हैं।
ब्रेकिंग