मकड़ाई समाचार खिरकिया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर साईं धाम मंदिर खिरकिया में प्रातः कालीन बाबा का अभिषेक कर साईं चरित्र का पाठ किया गया। शाम के समय बाबा की पालकी का भ्रमण साईं मंदिर परिषर भी किया गया। बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा के दर्शन किए। साईं मंदिर समिति की ओर से महा प्रसादी का वितरण किया गया। बाबा के भक्तों के द्वारा बाबा से मनोकामना की गई कि बाबा देश में फैल रही महामारी को जल्द से जल्द दूर भगाओ। आप सब के संकट हरने वाले हैं। इस अवसर साईं मंदिर कार्यकर्ता। भावेश बोहरा संजय गंगराड़े, संजय शर्मा मुकेश राय, बसंत अग्रवाल, मुकेश सिसोदिया, सुरेश साहू ,जय राजपूत, रमेश बोरदे, बालकृष्ण भाटी, रामेश्वर दशोरे आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग