ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

बालिका दिवस पर कार्यशाला: कोमल’’ फिल्म दिखाकर ‘‘गुड टच-बेड टच’’ के बारे में छात्राओं को किया जागरूक

हरदा / राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं व स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति शर्मा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी।

- Install Android App -

उन्होंने इस दौरान बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिवाइस पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपा कर रखें एवं प्रोफाइल लाक रखें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने ही रिपेयर कराएं।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. राहुल दुबे ने सभी को बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं के लिये संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी व समस्या आने पर चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर शिकायत दर्ज़ कराने को कहा। कार्यक्रम में वर्ष 2023 में प्रथम आने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा कु. दीपिका भाटी व प्रथम श्रेणी में पास होने वाली अन्य बालिकाओ को भी सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कु. भाटी द्वारा कक्षा दसवीं में 95.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में  कुमारी अदिति, आरती एवं पूर्णिमा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्राची विश्नोई, उर्वशी नामदेव, पूर्वी राजपूत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षाप्रद ‘‘कोमल’’ फिल्म दिखाकर ‘‘गुड टच-बेड टच’’ के संबंध में जानकारी दी गई।