ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बालिगों ने अपनी मर्जी से की शादी, युवती के परिजनों ने किया घर पर कब्जा

भिंड। अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी में रहने वाला एक परिवार के घर पर दबंगों ने तोड़फोड़ कर कब्जा कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। यहां बता दें, कि अमायन के सिरसी में एक युवक गांव की युवती को अपने साथ ले गया था। दोनों लोगों ने हाईकोर्ट ग्वालियर में शादी कर ली। घटना के बाद युवती के परिजन ने युवक के परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। युवक ने हाईकोर्ट के माध्यम से पुलिस को बालिग होने के कारण शादी करने का प्रमाणपत्र भी भेजा। साथ ही युगल ने हाईकोर्ट से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। इधर युवती के परिजन ने गांव में युवक के परिजन की मारपीट कर उन्हें भगा दिया। साथ ही उनके मकान में तोड़फोड़ कर अपने ताले डालकर कब्जा कर लिया है। साथ ही जमीन पर अपनी फसल की बोवनी कर दी है।

- Install Android App -

युवक के पक्ष से 14 जुलाई को डीएसपी हैडक्वॉर्टर मोतीलाल कुशवाह को आवेदन दिया गया। डीएसपी ने थाना प्रभारी अमायन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में डीएसपी का कहना है कि कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में अमायन थाना प्रभारीको नोटिस जारी किया है। नोटिस में सिरसी गांव में कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सिरसी गांव में एक युवक लकड़ी को भगाकर ले गया है, दोनों लोगों ने शादी कर ली है। हाईकोर्ट के माध्यम से सुरक्षा की मांग की है। बयान लेने के लिए दोनों को थाने बुलाया था, लेकिन अभी तक वह नहीं आए हैं। गांव में तनाव की स्थिति है, जिसे हम कंट्रोल कर रहे हैं। शिवप्रतापसिंह राजावत, थाना प्रभारी अमायन