ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा : वकील के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में, एक लाख का माल बरामद !

मकड़ाई समाचार हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में एक वकील के घर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन युवकों को चोरी के आरोप में पकड़कर उनसे चोरी का माल बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी हरदा अनिल राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नेहरू स्टेडियम गली नं० – 02 में वकील जगदीश वर्मा के घर हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, 01 लाख का माल बरामद।

गुरुवार को पुलिस कंट्रोल में रूप प्रेस कांफ्रेंस में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 20.03.2023 को प्रातः 10:20 बजे जगदीश वर्मा ने थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि रात्रि में उनके नेहरू स्टेडियम गली नं० – 02 के सुने मकान में चोरी हो गई जो उक्त रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध कं० 116/ 23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

- Install Android App -

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास के करिब 10 स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए जो दो नकाबपोश आरोपी घटना के बाद भागते दिखे जिनकी पहचान पुलिस टीम द्वारा मुखबीरों के माध्यम से कराई गई, जो दोनों संदेहियों की पहचान मुकेश भाटी व संजय शर्मा के रूप में हुई। दोनों संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा नेहरू स्टेडियम के पास गली नं0 – 02 में एक वकील के घर में चोरी करना कबुल किया व चोरी का अपने घर से बरामद कराया। आरोपियों ने चोरी की LED TV असलम निवासी गहाल को 4000/- रूपये में बेचना बताया। बाद आरोपी असलम के कब्जे से LED TV बरामद की गई तथा उसे भी प्रकरण में धारा 411 भादवि का ईजाफा कर गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उपरोक्त पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरदा अनिल राठौर, उप निरीक्षक मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, आरक्षक बृजेश बड़कुर, सजन ठाकुर, शैलेन्द्र परमार, विरेन्द्र राजपूत व सैनिक राजेश खुराना की अहम भूमिका रही व उप निरीक्षक गजेन्द्र भदौरिया, दिनेश रावत, प्रधान आरक्षक जगदीश पाण्डव, शिवशंकर चौरे का भी विशेष योगदान रहा।