भोपाल। राजस्थान से मध्य प्रदेश के उज्जैन में आ रही बारात की एक कार कोटा जिले में में चंबल नदी में गिर गई। इस एक्सीडेंट में कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई।क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है।
केसर सिंह शेखावत, एसपी सिटी कोटा, राजस्थान ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद कीये गए हैं। घटना अलसुबह की बताई जा रही थी मृतको में दूल्हे के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे है। नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।