ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: हरदा रिलायंस स्मार्ट स्टोर के मैनेजर की जमानत ख़ारिज

मकड़ाई समाचार हरदा। रिलायंस स्मार्ट स्टोर जी पी माल मे काम करने वाली अनुसूचित वर्ग की पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रिलायंस स्मार्ट के स्टोर मैनेजर माधव मण्डल की अग्रिम जमानत विशेष न्यायलय हरदा से ख़ारिज की ।

- Install Android App -

जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक सुखराम बामने ने बताया की रिलायंस स्मार्ट के स्टोर मैनेजर माधव पिता श्रीकांत मण्डल उम्र 40 साल निवासी रिलायंस स्मार्ट रिटेल शॉप ग्राउंड फ्लोर जी पी माल हरदा के द्वारा हरदा थाना अंतर्गत रहने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की युवती रिलायंस स्मार्ट मे कार्य करती थी वहा के स्टोर मैनेजर माधव मण्डल द्वारा उस युवती से बोला की तुम मेरा ध्यान रखो मे तुम्हारा ध्यान रखूँगा और बुरी नियत से घूरता था इसकी शिकायत दिनांक 03.05.22 को पीड़िता ने एरिया कलस्टर मैनेजर के दौरे पर आने पर इस बात की शिकायत एरिया मैनेजर से की जिस पर से एरिया मैनेजर ने स्टोर मैनेजर को फटकार लगाई उसके बाद ज़ब पीड़िता वापस कार्य करने गई तो उसे कार्य करने से मैनेजर ने मना कर दिया उसके बाद पीड़िता ने महिला थाना हरदा मे दिनांक 07.05.22 को शिकायत की जिस पर से अपराध क्रमांक 67/22 अंतर गत धारा 354(ग )509 आईपीसी और एस. सी. एस. टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया ।

आज आरोपी मैनेजर की अग्रिम ज़मानत विशेष न्यायधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी के न्यायलय मे सुनवाई हुई शासन की और से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुखराम बामने ने की और कहा की रिलायंस स्मार्ट स्टोर एक बड़ा नाम है और उसका मैनेजर जो की पूरी स्टोर का गार्जियन होता है उसके द्वारा जो कृत्य किया गया और scst एक्ट मे अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है तर्क सुनने के बाद विशेष न्यायधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने आरोपी मैनेजर की अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया और अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया l