सिवनी मालवा : बीच सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं उठा पाया प्रशासन, नर्मदापुरम हरदा रोड पर वाहन चालक हो रहे परेशान
के के यदुवंशी – सिवनी मालवा : नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग भिलट देव धर्म धर्मकुंडी के बीच में एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसे प्रशासन के द्वारा नहीं हटाया गया है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शुक्रवार रात के समय यह पेड़ कोई ट्रक के टक्कर से गिर गया है जो सड़क पर गिरा हुआ है अगर अचानक कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाला आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन 2 दिन हो जाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया ।
नर्मदापुरम हरदा रोड पर अधिक वाहन मार्ग से गुजरते हैं लेकिन उसके बाद भी इतना बड़ा पेड़ गिर गया और किसी ने भी इसको उठाने का प्रयास नहीं किया। इस रास्ते से प्रशासन के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी जवाबदारी नहीं समझी इस पेड़ से टकराने से गंभीर हादसा हो सकता है किसी की जान भी जा सकती है लेकिन किसी को परवाह नहीं । मकड़ाई एक्सप्रेस के संवाददाता ने जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी दी है तो उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही उस पेड़ को हटवाएंगे लेकिन सिवनी मालवा का दुर्भाग्य है कि कोई भी अपनी जवाबदारी नहीं निभा रहा है।