ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

बीस हजार की रिश्वत लेते महिला बाल विकास विभाग का परियोजना अधिकारी गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार डिंडौरी/शहपुरा। आंगनबाड़ी केंद्रों में कोदो कुटकी की पट्टी सप्लाई का भुगतान कराने के नाम पर तेजस्वनी जाग्रति महिला संघ के पदाधिकारी से 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने महिला बाल विकास विभाग शहपुरा के परियोजना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जनपद मुख्यालय शहपुरा के वार्ड क्रमांक 2 में परियोजना अधिकारी सतेंद्र भलावी के किराए के आवास में मंगलवार की सुबह 10 बजे हुई।बताया गया कि समूह का आंगनवाडी केंद्रों में कोदो, कुटकी की पट्टी, बिस्कुट,नमकीन की सप्लाई का एग्रीमेंट है।महिला बाल विकास शहपुरा अंतर्गत 125 आंगनबाड़ी केंद्रों में समूह यह सप्लाई करता आ रहा है।

- Install Android App -

शिकायतकर्ता समूह के संघ मित्र दिनेश कुमार समरिया ने बताया कि नवंबर माह का बिल एक लाख 84 हजार का था। परियोजना अधिकारी ने बिल में कटौती कर एक लाख 41 हजार कर दिया गया था। पूरा बिल भुकतान कराने के नाम पर उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। मंगलवार की सुबह जब दिनेश कुमार रिश्वत की राशि पहुंचाने परियोजना अधिकारी के घर गए तो, उन्होंने छत के ऊपर धूप में बुला लिया और रिश्वत की राशि आयने के नीचे रखने को कहा। कुछ देर बाद जब परियोजना अधिकारी रिश्वत में मिली राशि को कमरे में रखने छत से नीचे उतर रहे थे तो लोकायुक्त टीम में गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया की परियोजना अधिकारी को उन्होंने पिछले माह भी 22 हजार की रिश्वत दी थी। परेशान होकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

लोकायुक्त के निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि जब्त की गई नोट 2 हजार और 5 सौ की थी।आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि परियोजना अधिकारी भलावी सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक अंर्तगत पोंडी ग्राम निवासी बताए गए। कार्यवाही में लोकायुक्त निरीक्षक सहित प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, विजय विष्ट, राजेश ओतरिया, पंकज तिवारी, अमित गावड़े, राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।