बुधनी (सीहोर)/ पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर मंयक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा जिले के समस्त थानो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त तारतम्य मे एस.डी.ओ.पी बुधनी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 06.03.2022 को बुधनी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जर्रापुर नाव घाट पर अवैध शराब की पेटी विक्रय करने हेतु लिये बैठा है। सूचना पर थाना प्रभारी बुधनी विकास खीची द्वारा एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुये नर्मदा नाव घाट जर्रापुर बुदनी से एक आरोपी से 06 पेटी प्लेन मदिरा 54 लीटर कीमती करीब 24000 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी की गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 77/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में निरी विकास खिंची, सउनि अशोक दुबे, प्र. आर. (224) महेश विश्वकर्मा, आर.चा. (651) घनश्याम दमाड़े, आर. (147) सिद्धार्थ, आर. (372) कपूरचन्द का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
ब्रेकिंग