ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

बुरहानपुर: पुलिसकर्मी का आतंक, पत्रकार की थाने में पिटाई की पत्रकार संगठनों ने सीएम के नाम लिखा पत्र SP से कार्यवाही की मांग की!

सशक्त पत्रकार समिति, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकारों ने आंदोलन की दी चेतावनी

बुरहानपुर। देश में आए दिन निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर झूठे मुकदमे, हमले व मारपीट से संबंधित मामले रोज प्रकाश में आ रहे हैं। बीते रविवार को भी बुरहानपुर में इसी तरह का मामला सामने आया, जिसमें खकनार थाने में पदस्थ एलएम मौर्य सहायक उपनिरीक्षक द्वारा खकनार निवासी पत्रकार प्रकाश जाधव को थाने बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की ओर उसकी पिटाई कर दी, थाने में इनका आतंक वीडियो में साफ देखने को मिला, पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करते हुए यह पीड़ित को धमकाते और पीटते नजर आए। दरअसल मामला जमीन व मकान बनाने से जुड़ा है, पत्रकार अपनी 25 वर्ष पुरानी जमीन पर निवास करने हेतु उसका मकान बना रहा है, जिस पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजू चौहान ने आपत्ति ली और 19 अप्रैल को 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाकर पत्रकार प्रकाश जाधव की शिकायत की।

शिकायत बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने ले गई जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश जाधव पर ही धारा 151 के तहत कार्यवाई करते हुए पीड़ित पर ही केस बना दिया। पीड़ित ने कहा पुलिस कर्मी उपसरपंच के पक्ष में रहते हुए गलत कार्यवाई कर रहे हैं मेरे पास मकान के दस्तावेज है और उक्त मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है, इसमें पुलिस कार्यवाई कर रही है, जिसके बाद खकनार थाने में पदस्थ एलएम मौर्य सहायक उपनिरीक्षक आग बबूला हो गए और पीड़ित पत्रकार की पिटाई कर दी। बता दे कि पीड़ित पत्रकार प्रकाश जाधव को पूर्व से ही आभास था कि पुलिस उसके साथ मारपीट कर सकती है, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए और अपने पास सबूत के तौर पर कुछ हो जिस हेतु पत्रकार ने अपने मोबाइल से थाने के भीतर जाने के पूर्व ही अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर लिया और उसके बाद मारपीट गाली गलौज की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

- Install Android App -

हालांकि पुलिस ने पत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई और कहां की थाने की गोपनीयता भंग कर रहे हो अपना कैमरा बंद करो, तभी पत्रकार ने जवाब दिया कि भले ही आप मेरी जान ले लो लेकिन कैमरा बंद नहीं होगा क्योंकि तुम मेरे साथ मारपीट कर रहे हो और इस मारपीट का वीडियो में उच्च अधिकारियों को बताकर न्यायालय में जाकर उचित कार्रवाई की मांग करूंगा।

इस पूरे मामले को लेकर सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के पदाधिकारियों में तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, उमेश जंगाले प्रदेश अध्यक्ष सशक्त पत्रकार समिति, रिजवान अंसारी प्रदेश अध्यक्ष युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को पत्र सौंपते हुए ऐसे पुलिसकर्मी जो पुलिस की साफ़ सुथरी छवि खराब करने में लगे हैं, जिनकी वजह से पुलिस विभाग का नाम बदनाम हो रहा है ऐसे पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि ऐसी घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं, उचित कार्रवाई होना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कहा कि जो भी व्यक्ती पत्रकार के साथ दुर्वव्यवहार, अभद्र भाषाशैली का उपयोग व मारपीट कर रहा है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने कहा कि एसपी साहब ने आश्वासन दिए हैं, हमें भरोसा है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई जरूर करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि जल्द ही इस मामले की जांच कर जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएंगी।

उक्त मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री एवं आईजी व डीआईजी से भी शिकायत की गई। इस दौरान विनोद लोंढे, प्रीतम महाजन, अनिल महाजन, तौकीर आलम, संजय रघुवंशी, ओपी श्रीवास, कलीम खान, सोहेल खान, फैसल समरोज, संदीप भालसिंह, भगवानदास शाह, मो. इकबाल, कुणाल दसोरे, प्रकाश जाधव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।