बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित, जिला कलेक्टर श्री गर्ग होगे अध्यक्ष
टास्क फोर्स समिति की बैठक 9 जनवरी को होगी
हरदा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग रहेंगे तथा सदस्य सचिव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी होंगे। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, लीड बैंक मैनेजर, विधिक सहायता अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिलाधिकारी, आईटीआई के प्राचार्य तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक व वन स्टॉप सेंटर के प्रशासक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति की पहली बैठक आगामी 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के बाद होगी। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।